बलरामपुर:  जिले के विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम अधौरा निवासी  चरकु प्रसाद को समाज कल्याण विभाग के तरफ से ट्रायसायकल प्रदान किया गया है। वे कहते हैं कि ट्रायसायकल मिलने से उनको कई समस्याओं से निजात मिलेगा। वे बताते हैं पहले आने-जाने के लिए किसी दूसरे पर निर्भर रहना पड़ता था। मेरे परिवार में मेरी पत्नी और तीन बच्चे हैं मेरी स्थिति को देख परिवार के एक सदस्य को पूरे समय मेरे साथ रहना पड़ता था, वे अपना काम भी नहीं कर पाते थे। अब ट्रायसायकल से बिना किसी सहारे के कहीं भी आ-जा सकते हैं। वे कहते हैं की ट्रायसायकल मिलने से ऐसा लग रहा है मानो मुझे कोई नया साथी मिल गया है। जो हर वक्त मेरे साथ रहेगा इसके लिए मैं बेहद खुश हुं। उन्होंने इसके लिए शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग चरकु प्रसाद को ट्रायसायकल निः शुल्क प्रदान किया गया है। ट्रायसायकल मिलने के बाद चरकु के आने-जाने की समस्या पूरी तरह से दूर हो गयी है। अब उन्हे मुश्किल भरी जीवन में सफर करने में आसानी होगी। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!