सूरजपुर: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के 80 प्लस एवं मतदान केंद्र जाने में असमर्थ दिव्यांगजनों को आज घर बैठे मतदान की सुविधा दी गई। जिसमें विधानसभा प्रेमनगर (04) से 17, भटगांव (05) से 18 और प्रतापपुर (06) से 09 मतदाताओं द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से कुल 44 मतदाताओं ने घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान दिव्यांगजनों एवं 80 प्लस मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।


अस्सी प्लस के वृद्धजन एवं दिव्यांगजन लोकतंत्र के पावन पर्व से जुड़ सके। इसके लिए जिला निर्वाचन द्वारा प्रेमनगर (04) के अतंर्गत 04, भटगांव (05) के अंतर्गत 08 व प्रतापपुर (6) के अंतर्गत 03 रूट के निर्धारण किया गया था। इसी प्रकार प्रेमनगर के लिए 04 मतदान दल, भटगाव के लिए 08 और प्रतापपुर के लिए 03 मतदान दल निर्धारित किये गये थे ताकि सुगमता पूर्वक डाक मतपत्र द्वारा सम्पन्न कराया जा सकें।

निर्धारित समय में मतदान के कार्य पूर्ण हो इसके लिए मतदान दल तय समय 09 बजे से पूर्व ही अपने स्थान से निकल चुके थे। जिसके परिणाम स्वरूप मतदान दल द्वारा लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से की गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!