मुख्य अतिथि फिल्म एक्ट्रेस सुधा चंद्रन (नाचे मयूरी फेम) का प्रथम अम्बिकापुर आगमन

प्रसिद्ध एंकर रिमझिम दुबे डांडिया कार्यक्रम में बिखेरेंगी रंग
           
पहली बार डांडिया कार्यक्रम में 10,000 शॉट आतिशबाजी का भी कार्यक्रम

नवरात्रि स्पेशल व्यंजन की भी व्यवस्था

अंबिकापुर।अंबिकापुर के राजमोहिनी देवी भवन में नगर के चिरपरिचित युवाओं अधिवक्ता डी.के. सोनी (टाइटल स्पॉन्सर), राममोहन अग्रवाल, विजय अग्रवाल, विकास अग्रवाल, हिमांशु गर्ग व एएच इवेंट के तत्वाधान में सांस्कृतिक मान्यताओं के अनुरूप भव्य डिस्को डांडिया सीजन वन की शुरुआत हो रही है। डिस्को डांडिया सीजन वन का एक दिवसीय आयोजन आगामी 6 अक्टूबर को शाम 6:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक स्थानीय राजमोहिनी देवी भवन में होगा।

आयोजकों ने बताया कि डिस्को डांडिया के पहले सीजन में विशेष रूप से देश की जानी-मानी एक्ट्रेस व डांसर सुधा चंद्रन (नाचे मयूरी फेम) अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगी। इसके साथ ही देश की प्रसिद्ध एंकर रिमझिम दुबे भी दिल्ली से आ रही है जिनके द्वारा डांडिया कार्यक्रम का संचालन होगा। आयोजक व नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता डीके सोनी ने बताया कि डिस्को डांडिया सीजन वन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नगर वासियों के लिए बहुत ही कम शुल्क निर्धारित किया गया है जिसमें एक व्यक्ति के लिए 500 रूपर, कपल के लिए 700 रुपए व चार लोगों के ग्रुप के लिए 1000 रुपए शुल्क रखा गया है इस राशि में प्रतिभागियों के लिए रात्रि भोजन भी है जिसमें प्रसिद्ध कैटर्स चितरंजन सहित अन्ना दोसा द्वारा तैयार किया जा रहा व्यंजन शामिल है, इस डांडिया कार्यक्रम को और भव्यता देने के लिए कार्यक्रम में आतिशबाजी प्रदर्शन को भी शामिल किया गया है जो कि अंबिकापुर में अब तक सिर्फ विजयादशमी उत्सव पर ही देखने को मिलता है, आतिशबाजी कार्यक्रम में 10,000 शॉट के शो से डिस्को डांडिया सीजन वन और भी आकर्षक और भव्य होने जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!