बलरामपुर: विकसित भारत अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर एवं नवीन शासकीय महाविद्यालय रनहत का संयुक्त सभा शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के सभाकक्ष में प्राचार्य एन. के. देवांगन के अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त संयुक्त सभा में विकसित भारत के परिपेक्ष्य में तीनों महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, प्राध्यापक व सहायक प्राध्यापकों के पोर्टल पर पंजीयन एवं अपना मत विकसित भारत के संदर्भ में प्रस्तुत करने पर चर्चा की गई। सभा में विकसित भारत पोर्टल पर पंजीयन कैसे करना है इस संबंध में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही विकसित भारत पोर्टल में अपने विचार व्यक्त करने के लिए श्री ओम शरण शर्मा, सहायक प्राध्यापक कम्प्यूटर विज्ञान ने अपने विचार कैसे व्यक्त करना है पर विस्तार से बताया। सभा में महाविद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षा 2023-24 की तैयारी एवं सम्पन्न कराने के संबंध में भी चर्चा की गई। साथ ही महाविद्यालयों में वार्षिक खेल-कूद आयोजन करने के लिए तिथि निर्धारण पर विचार-विमर्श किया गया। तीनों महाविद्यालयों में युवा दिवस दिवस के अवसर पर विकसित भारत संकल्प 12 जनवरी 2024 को मनाए जाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता (वाद-विवाद, भाषण, निबंध, चित्रकारी) आयोजन के संबंध मंे चर्चा की गई। उक्त सभा में तीनों महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!