कोरिया:पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं की समीक्षा हेतु गठित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लोकसभा क्षेत्र कोरबा सांसद एवं समिति अध्यक्ष ज्योत्सना चरणदास महंत की अध्यक्षता में 12 नवम्बर 2022 को दोपहर 12.00 बजे से कार्यालय कलेक्टर जिला कोरिया के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने समस्त जनप्रतिनिधियों एवं सदस्यों को निर्धारित दिनाँक एवं समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।

बैठक एजेंडा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल आजीविका मिशन,दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन-राष्ट्रीय रर्बन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समेकित बाल विकास योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मिड- डे मील, एकलव्य विद्यालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सरफेस माइनर इर्रिगेशन स्कीम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का कार्यक्रम, राष्ट्रीय सामाजिक सहायक कार्यक्रम, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, डिजिटल इंडिया पब्लिक इंटरनेट एक्स से प्रोग्राम-प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामान्य सेवा केंद्र उपलब्ध कराना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी से सम्बंधित कार्य शामिल हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!