अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने एक हत्या के मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना दरिमा थाना क्षेत्र के कर्रा पाटीपारा गांव की है, जहां जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के चलते एक पिता ने अपने ही पुत्र की टांगी से वार कर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार सोमार एक्का ने 14 अगस्त 2024 को थाना लुन्ड्रा में सूचना दी कि 19 अगस्त 2024 को उसके भतीजे प्रदीप एक्का का अपने पिता नवरंग एक्का से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था। प्रदीप ने आवेश में आकर घर के दरवाजे और खिड़कियों पर टांगी से वार करना शुरू कर दिया। पिता नवरंग ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदीप नहीं रुका। इसी दौरान नवरंग ने गुस्से में आकर अपने पुत्र के हाथ से टांगी छीन ली और दो बार उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर थाना दरिमा पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव का पंचनामा किया और मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए। आरोपी नवरंग एक्का (45 वर्ष) से पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी भी बरामद कर ली गई। आरोपी के खिलाफ थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 114/24 के तहत धारा 103(1) बी.एन.एस. के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।