सूरजपुर: सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रेम नगर विधायक खेलसाय सिंह के मुख्य अतिथि एवं प्रतिनिधियों के विशिष्ट आतिथ्य में नवीन उप तहसील उमेश्वर पुर का शुभारंभ किया गया। नरेश राजवाड़े उपाध्यक्ष जिला पंचायत, अरुण श्याम जिला पंचायत सदस्य, श्रृंगारो बाई अध्यक्ष जनपद पंचायत प्रेम नगर, तुलसी यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत प्रेम नगर, हीरामणि पोर्ते, सावित्री सिंह,जनपद सदस्य प्रेम नगर, सुखमणिया सिंह अध्यक्ष नगर पंचायत प्रेम नगर, अनूप साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत प्रेम नगर, राम सिंह सरपंच उमेश्वरपुर, प्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम ,एसडीएम रवि सिंह, उत्तम रजक, तहसीलदार करमचंद जटवार, मीना सिंह एवं अधिकारियों कर्मचारियों को उपस्थिति में शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय उमेश्वरपर के प्रांगण में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रेम नगर विधायक ने कहा कि अब यहां की स्थानीय जनता को दूर जाना नहीं पड़ेगा और नामांतरण बंटवारा सीमांकन आरबीसी 6-4 सहित विभिन्न राजस्व मामले समय पर निराकरण होगा। उन्होंने क्षेत्र की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उपस्थित ग्रामीण जनों ने बिजली समस्या एवं अन्य मांगे भी रखी जिसे उन्होंने समाधान करने हेतु आश्वस्त किया है।

तहसील परिसर में किया गया वृक्षारोपण

 नवीन उप तहसील उमेश्वरपुर के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि खेल साय सिंह प्रेम नगर विधायक एवं नरेश राजवाड़े जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य प्रतिनिधियों ने तहसील परिसर में कटहल, नीम, अमरूद, आम, लीची एवं गुलमोहर पौधों का पौधारोपण किया एवं पौधों को संरक्षण करने आव्हान किया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!