सूरजपुर:  जिला सूरजपुर में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्रा.शा. एवं मा.शालाओं में अध्ययनरत कक्षा 5वीं एवं 8वी के विद्यार्थियों का केन्द्रीयकृत वार्षिक परीक्षा 2025 सीजी बोर्ड हिन्दी,अंग्रेजी माध्यम स्कूलों, इग्नाईट अंग्रेजी माध्यम सी बी. एस.ई. पाठ्यक्रम स्कूलों एवं मदरसा बोर्ड स्कूलों में परीक्षा का आयोजन किया जाना है।

भारती वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी के उपस्थिति एवं सफल मार्गदर्शन में कक्षा 5वीं एवं 8वीं के प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिका एवं अन्य गोपनीय सामग्रियों का वितरण विकास खण्डवार, पुलिस गार्ड की सुरक्षा में रूट चार्ट अनुसार जिला स्तरीय स्ट्रांग रूम शासकीय बालक उ.मा.वि. सूरजपुर से बस द्वारा स्थानीय, नजदीकी पुलिस थाना, चौकी में सुरक्षित रखने हेतु पहुंचाया गया है।
     

प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में करीब 15 वर्षों बाद पुनः बोर्ड परीक्षा का आयोजन शासन के निर्देशानुसार समस्त शासकीय एवं सहमति प्राप्त निजी विद्यालयों में कक्षा 5वीं की परीक्षा प्रारंभ 17 मार्च 2025 एवं कक्षा 8वीं की परीक्षा 18 मार्च 2025 से होने जा रही है जिसमें शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 5वीं के कुल परीक्षार्थी 11767 एवं अशासकीय विद्यालय के 3076 परीक्षार्थी एवं शासकीय विद्यालय में अध्ययरत कक्षा 8वीं के कुल 11647 एवं निजी विद्यालयों के कुल 2202 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी  भारतीय वर्मा ने जिले के समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा पूर्व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।

इस अवसर पर रविन्द्र सिंहदेव सहायक संचालक,  लेफ सिंह (प्राचार्य )शा.बा. उ.मा.वि. सूरजपुर),  आशीष भट्टाचार्य,  डी.एस. लकड़ा, निर्झर मंदिलवार, मनोज मण्डल,  अजित गुप्ता,  अनुजनारायण दुबे एवं समस्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल प्राचार्य समेत अन्य सहयोगी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!