सूरजपुर: जिला सूरजपुर में 8 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधीनस्थ 47 सहकारी समितियों में कुल यूरिया खाद 5416.47,डीएपी 2577.05,एनपीके 90.55,पोटास 14.95 सुपर फास्फेट 1443.950 मीट्रिक टन का भंडारण किया जा चुका है। देवनगर, रामानुजनगर, बतरा, जयनगर सहित अन्य सहकारी समितियों में हाथ का वितरण किया जा रहा है। समितियों द्वारा 27065 किसानों को खाद के रूप में 16 करोड़ 65 लाख, नगद के रूप में 47 करोड़ 30 लाख, धान बीज के रूप में 90 लाख 91 हजार का किसान क्रेडिट कार्ड के रूप में एवम कुल ऋण 64 करोड़ 85 लाख, ऋण बितरण किया गया है। साथ ही गोठानो से 12542.45 क्विंटल वर्मी खाद व भंडारित कराते हुए 11248.50 क्विंटल किसानों को वितरण किया जा चुका है।समितियो में रासायनिक खाद के निर्बाध आपूर्ति हेतु जिला विपणन कार्यालय के माध्यम से आपूर्ति आदेश एनपीके 500 मेट्रिक टन, कोरामंडल एलटीडी 500 मेट्रिक टन, आईपीएल 500 मेट्रिक टन, कुल 1500 मेट्रिक टन, इफ्फको 150 मेट्रिक टन,आईपीएल 700 मेट्रिक टन, कुल 850 एवं वैकल्पिक उर्वरक 1270 मेट्रिक टन है। इस प्रकार कुल 3620 मेट्रिक टन का कार्यक्रम तय किया गया है,। आज 22 जुलाई 22 को आईपीएल डीएपी 20.20.013 का विश्रामपुर में रेक लगा है,जिसमे जिला सूरजपुर का आबंटन 425 मिट्रिक टन है। समितियों मे भण्डारण एवम बितरण जा कार्य जारी है।

जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि रासायनिक खाद की उपलब्धता के आधार पर किसानों को खाद वितरण किया जा रहा है। उन्होंने किसान भाइयों से नजदीकी सहकारी समिति में पहुंच कर खाद लेने अपील की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!