बलरामपुर: पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) प्रशांत कतलम के मार्गदर्शन में जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत थाना/चौकी क्षेत्रों में बेसिक पुलिसिंग के साथ-साथ सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम वासियों को जरूरत की सामग्री का वितरण किया जा रहा है।इसी कड़ी में 21 जून 2022 दिन बुधवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्र सबाग, भुताही मोड़, बंदरचुआ, जलजली, गदामी, नावाडीह में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कैंप लगाकर ग्राम वासियों से भेंट मुलाकात कर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर की तरफ से प्रदाय किए गए सामग्री क्रिकेट बॉल, बैट, फुटबॉल, 100 नग साड़ी, 100 नग छाता, 150 नग गमछा, कॉपी पेन आदि जरूरत की सामग्री का वितरण किया गया।

जिससे उक्त कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों ग्रामवासी प्रफुल्लित हुए एवं जिला पुलिस बलरामपुर के प्रति आभार व्यक्त कर माओवादी विचारधारा का विरोध करते हुए, समाज के मुख्यधारा में रहते हुए प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। पुलिस प्रशासन को सभी प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन भी ग्राम वासियों द्वारा दिया गया है। उक्त कार्यक्रम में एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी सीआरपीएफ 62 बटालियन के सहायक कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह, सोहन चौधरी, सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!