बलरामपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा स्वामित्व योजना के तहत 18 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे वर्चुअली वितरण किया जाना है। जिसके तहत बलरामपुर-रामानुजगंज जिला में जिला मुख्यालय बलरामपुर के बाजारपारा स्थित ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि आदिम जाति अनुसूचित जनजाति व कृषि विभाग मंत्री रामविचार नेताम की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
अधिकार पत्रों के वितरण से लाभार्थियों को अपनी भूमि का सुस्पष्ट और अधिकृत दस्तावेज प्राप्त होगा, जिससे वह भविष्य में ऋण आदि प्राप्त करने में उपयोग भी कर सकेगा। धारित भूमि की स्पष्ट सीमा निर्धारित होने से भविष्य में होने वाले भूमि संबंधी एवं उत्तराधिकार विवादों में भी कमी आएगी। स्वामित्व योजना के तहत अधिकार पत्रों का वितरण राजस्व प्रशासन की दिशा में उत्कृष्ट व सराहनीय पहल है।