अंबिकापुर: सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश के पर भूमाफियाओं पर नकेल कसने के लिये भूमाफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी हैं इसी क्रम में आज शहर से लगे ग्राम श्रीगढ़ में पहाड़ों के अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही राजस्व व खनिज विभाग के द्वारा शुरू कर दी गई। जिसके तहत अवैध खनन में लगे एक पोकलेन मशीन को जप्त कर लिया गया है।

इस बारे में नायब तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा ने बताया कि आज उन्हें पहाड़ की अवैध उत्खनन की शिकायत मिली जिसके तहत कलेक्टर महोदय के निर्देश पर श्रीगढ के पटेल पारा में राजस्व व खनिज विभाग की टीम ने छापा मारा । मौके पर पाया गया है कि जमीन स्वामी के द्वारा पहाड़ की लंबी कटाई कर काफी मात्रा में मिट्टी मुरम एकत्रित किया गया है। उन्होंने बताया है कि पोकलेन मशीन चालक मशीन लेकर भागने के फिराक में था जिसे पकड़ कर जप्त कर लिया गया है। मशीन आपरेटर को गिरफ्तार कर लिया गया है।नायब तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा ने बताया कि जमीन किसी मेहंदी नाम के व्यक्ति के द्वारा हाल में ही खरीदा गया है उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ने बताया कि मौके पर कटे हुए वृक्षों के अवशेष भी पाए गए हैं इसकी भी जांच चल रही है। नायब तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा ने उक्त भूमि की खरीदी बिक्री को संदिग्ध रूप से देखते हुए इसकी जांच की करने की भी बात कही है

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!