कोरिया: जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश आनंद कुमार ध्रुव और कलेक्टर श्याम धावड़े ने आज जिला जेल का संयुक्त निरीक्षण कर बंदियों से मुलाकात की। उन्होंने जेल में बंदियों से बात कर उनके रहने, भोजन-पानी, सफाई आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। ध्रुव ने बंदियों से उनके प्रकरण और पेशी की जानकारी ली। उन्होंने जेल अधीक्षक वी के गुप्ता को निर्धारित तिथि पर बंदियों को पेशी के लिए ज़रूर भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर धावड़े ने बंदियों से कोविड वैक्सीनेशन कराये जाने की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम को कोविड टीकाकरण शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा बंदियों को आवश्यकता अनुसार गरम कम्बल उपलब्ध कराने के निर्देश पर जेल अधीक्षक ने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए बंदियों को गरम कम्बल उपलब्ध करा दिए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर और कपड़े दे दिए जाते हैं। वर्तमान में जेल में 185 विचाराधीन बंदी हैं। जेल निरीक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ज्ञानेंद्र ठाकुर, एवं जिला जेल के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!