बलरामपुर: संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी रुचि शर्मा ने रामानुजगंज में संचालित स्वामी आत्मानंद कोचिंग सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में जाकर बच्चों से उनके पाठ्य पुस्तक संबंधी विभिन्न सवाल पूछ बच्चों को दी जा रही शिक्षा के स्तर को जाना। साथ ही प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बच्चों ने बड़ी उत्सुकता एवं जिज्ञासु प्रवृति से जेईई और नीट के तैयारी के संबंध में जानकारी ली। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा बच्चों का बेहत्तर एवं सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने स्वामी आत्मानंद कोचिंग सेंटर की शुरुआत की गई है। जिले के सभी विकास खंडों में 26 सितंबर से स्वामी आत्मानंद कोचिंग की आफलाइन शुरुआत की गई है जहां विषय विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को जेईई और नीट की तैयारी कराई जा रही है। जिससे बच्चे बेहतर भविष्य का निर्माण कर पायेंगे।

इस निरीक्षण के दौरान जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा राम प्रकाश जायसवाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी व शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!