कोरिया: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन के अभ्यथियों द्वारा निर्वाचन के दौरान किये गये निर्वाचन व्ययों का निरीक्षण निर्वाचन संपरीक्षक द्वारा किया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम धावड़ें द्वारा आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों द्वारा किये गये निर्वाचन व्ययों का निर्वाचन तिथि की घोषणा होने से मतदान परिणाम के 30 दिवस उपरान्त निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल किये जाने तक व्यय निरीक्षण कार्य किये जाने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्वाचन व्यय संपरीक्षक कार्य के दायित्व में आंशिक संशोधन किया गया है।
नगर पालिका बैकुन्ठपुर में 20 वार्ड है। जिसमें आशिषेक विलियम, उप कोषालय अधिकारी जनकपुर को दल प्रभारी का दायित्व सौप गया है। नगर पालिका बैकुण्ठपुर के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 से 07 के लिये पदाविहित निर्वाचन व्यय समपरीक्षक के लिए डी एस नेताम, कनिष्ठ लेखा अधिकारी कार्यालय आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, वार्ड क्रमाक 08 से 14 के लिए नियुक्ति में आंशिक संशोधन करते हुए श्री मो. निसार खान, करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर कार्यालय उप संचालक पंचायत और वार्ड क्र. 15 से 20 के लिये तुलेश्वर, सहायक ग्रेड 01 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बैकुन्ठपुर को दायित्व सौंपा गया है।
नगरपालिका शिवपुर चरचा में 15 वार्ड है। जिसके लिये धनराज सिंह, लेखाधिकारी जिला पंचायत कोरिया को दल प्रभारी नियुक्त किया गया है। नगर पालिका शिवपुर चरचा के वार्ड क्रमांक 01 से 08 के लिए पदाविहित निर्वाचन व्यय समपरीक्षक जे के सिंह, लेखापाल शासकीय बालक उ,मा,विद्यालय चरचा और वार्ड क्रमांक 09 से 15 श्री सतीश पटेल, लेखापाल शासकीय कन्या उ,मा,विद्यालय चरचा को दायित्व सौपा गया है। श्री ओंकार साय सहायक कोषालय अधिकारी, मो. निसार खान करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर एवं रमेश कुमार मिंज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिशुनपुर को रिजर्व में रखा गया है।
दलों में पदाविहित व्यय संपरीक्षक संबंधित रिटर्निग आफिसर के कार्यालय में उपस्थित रहकर निर्वाचन तिथि की घोषणा से मतदान परिणाम कि समाप्ति तक व्यय निरीक्षण का कार्य व्यय निगरानी के नोडल अधिकारी तथा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्पादन करेगें।