सूरजपुर: मतदान दिवस पर जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल सुबह से ही प्रबंधन को लेकर सक्रिय दिखे। 364 मतदान केंद्र में किया गया था वेब कास्ट, जिले के तीनों विधानसभा के लिये 364 मतदान केंद्र में वेब कास्ट की व्यवस्था की गई थी । जिसके लिए जिला संयुक्त कार्यालय के सभा कक्ष को कंट्रोल रूम बनाया गया था । वेब कास्ट का संपादन बिना किसी बाधा के हो रहा है, इस पर नजर रखने के लिए मतदान शुरू होने के पूर्व से ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल व एसपी श्री आई कल्याण एलिसेला सभा कक्ष में उपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल और एसपी आई कल्याण एलिसेला एक साथ मतदान केंद्र का अवलोकन करने के लिए निकले थे। मतदान केंद्र पहुंचकर उन्होंने अपने मताधिकार के उपयोग करने के लिए आए नागरिकों से मतदान स्थल की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। इसी बीच दोनों अपने आबंटित मतदान केंद्र पर भी पहुंचे और और उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने आदर्श मतदान केन्द्र (संगवारी बूथ) मा.शा. नवापारा सूरजपुर में अपना वोट डाला और एसपी आई कल्याण एलिसेला ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बिश्रामपुर में अपना वोट डाला।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल एवं एसपी आई कल्याण एलिसेला के द्वारा आ.जा. क. पूर्व मा. शाला गंगापुर, शा.प्रा. शाला महेशपुर, शा.क.उ.मा. वि. विश्रामपुर, आ.जा. शा.क. मा. शाला, हाई स्कूल नवापारा, शा.प्रा. शाला जुनापारा सिरसी, शा.प्रा. शाला करकोटी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!