सूरजपुर: लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास द्वारा आज निर्वाचन से संबंधित नोडल अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में संबंधित अधिकारियों को लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। स्वीप कार्यक्रम के तहत पात्र मतदाताओं के बीच ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया ताकि मतदान के प्रतिशत बढे़। गर्मी के मौसम को देखते हुए 07 मई मतदान दिवस के तिथि पर सभी मतदान केंद्रों में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कहीं। उन्होंने मतदान केंद्र पर मतदान दल और मतदाता के बुनियादी सुविधा के अनुरूप चेक लिस्ट बनाकर व्यवस्था करने के निर्देश दिये। जिसके तहत दिव्यांगजनों के लिये मतदान केंद्र में मानक मापदण्ड के अनुरूप रैंप व व्हीलचेयर, बेहतर विद्युत प्रबंधन, शौचालय व्यवस्था, मतदाताओं के लिये सेट की व्यवस्था इत्यादि पर चर्चा की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान केंद्र में मतदान के लिये पहुंचने वाले प्रत्येक मतदाताओं का अनुभव बेहतर होना चाहिए, इसके साथ ही मतदान केंद्र की सभी व्यवस्था मतदान दिवस पूर्व ही पुख्ता हो जानी चाहिए।
उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों की समीक्षा करते हुए उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी किये जा रहे निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की बात कही। उन्होंने प्रशिक्षण में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट के अधिक से अधिक हैण्डस्ऑन प्रशिक्षण पर जोर दिया ताकि निर्वाचन कार्य को संपादित करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारीगण ज्यादा से ज्यादा दक्ष हो सकें।बैठक में उन्होंने ईव्हीएम मैनेजमेंट, मोबाईल नेटर्वक विहीन मतदान केंद्र, निर्वाचन प्रशिक्षण, सी-विजिल, पोस्टल बैलेट की तैयारी, रूट चार्ट, और व्यय अनुवीक्षण इकाई के संबंध पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।बैठक में जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदनी साहू, अपर कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र पैकरा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।