सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एस सिंह के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय एवं विकासखण्ड ओड़गी के दूरस्य क्षेत्र बिहारपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 अप्रैल 2023 को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया है। ग्राम खोहिर में बैगा, गुनिया सम्मेलन की बैठक कराई गयी, जिसमें मलेरिया, डेंगू एवं फाइलेरिया से बचाव हेतु जानकारी प्रदाय किया गया। बिहार पुर में मितानिनों की बैठक कर विश्व मलेरिया दिवस मलेरिया से बचाव की जानकारी प्रदाय की गयी तथा रैली का आयोजन किया गया।

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में विश्व मलेरिया दिवस मनाई गई जिसमें मलेरिया, डेंगू एवं फाइलेरिया से बचाव हेतु जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गई। जिसमें मलेरिया के लक्षण सर्दी व कंपन के साथ बुखार आना तेज बुखार व सिर दर्द होना, बुखार उतरते समय बदन पर पसीना-पसीना होना आदि जानकारी दी गयी। साथ ही मलेरिया से बचाव की जानकारी देते हुए बताया गया कि घर के आस-पास पानी जमा न होने देना, पानी के सभी बर्तन टंकी को पूरी तरह ढक कर रखना, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करना, मलेरिया फैलाने वाले मच्छर ठहरे हुए साफ पानी में पनपते हैं, जैसे पानी की टंकी, कुओं, तालाबों इत्यादि। बुखार आने पर रक्त की जांच कराएं एवं पॉजिटिव आने पर दवाई की पूरी खुराक खाने की सलाह दी गयी। इस वर्ष का थीम है शून्य मलेरिया देने का समय निवेश करें नवाचार करें, लागू करें। सरकार ने 2027 तक मलेरिया शून्य करने का लक्ष्य रखा है एवं 2030 तक मलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विश्व मलेरिया दिवस के साथ ही इंडियन रेड क्रास सोसायटी द्वारा मलेरिया से बचाव एवं रोकथाम हेतु संदीप गुप्ता जिला संगठक रेड क्रास सोसायटी एवं लक्षनधारी लेखाप्रभारी द्वारा जानकारी प्रदाय की गयी। सी.एच.सी. बिहारपुर में डॉ. दीप कुमार जिला मलेरिया अधिकारी एवं विवेक सदन नाविक जिला मलेरिया सलाहकार द्वारा बैगा गुनिया सम्मेलन एवं रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिहारपुर सी.एच.सी. के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं मितानिन उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!