सूरजपुर: जिला चिकित्सालय सूरजपुर में कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय सूरजपुर के निर्देशानुसार निरंतर गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवायों में बढ़ोत्तरी की जा रही है। इस तारतम्य में दिनांक 22 से 24 जुलाई 2024 तक भारत सरकार द्वारा नामांकित राष्ट्रीय मूल्यांकन दल की तीन सदस्यता टीम डॉ. राजसेल्वम, डॉ अंजू गोप प्रधान, डॉ वैभव राव पाटिल के द्वारा निर्धारित 15 विभागों का एनक्यूएएस, लक्ष्य एवं मुस्कान सर्टिफिकेशन के मानक अनुरूप मूल्याकंन किया गया। जिसमें एनक्यूएएस, के अंतर्गत 09 डिपार्टमेंट ( ¼General OT, Radiology, Blood Bank, IPD, Laboratory, OPD, Maternity Ward, Pharmacy, General Administration½ को 91.87 प्रतिशत प्रदाय किया गया, तथा लक्ष्य के अतंर्गत Maternity OT को 90.06 प्रतिशत Labour Room को 91.18 प्रतिशत एवं मुस्कान के अंतर्गत 04 डिर्पाटमेंट (Paediatric OPD, SNCU
Paediatric Ward, NRC½ 83.32 प्रतिशत को प्रदाय किया गया। उक्त सर्टिफिकेशन में जिला चिकित्सालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं स्टाफ का विशेष योगदान रहा। भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानक अनुरूप सेवायें प्रदान करने वाले संस्थाओं को ही एनक्यूएएस, लक्ष्य एवं मुस्कान सर्टिफिकेट प्रदाय किया जाता है। इसी तारतम्य में जिला चिकित्सालय सूरजपुर निरंतर गुणवत्ता पूर्ण सेवा प्रदान करने हेतु प्रयासरत है, जिससे जिले के आम नागरिकों के साथ अन्य जिले के लोगो को भी जिला चिकित्सालय सूरजपुर में भी गुणवत्ता पूर्ण सेवा प्रदान किया जा रहा है। जिससे आम नागरिकों में हर्ष व्याप्त है।