सूरजपुर: जिले के प्रभारी सचिव एवं समाज कल्याण विभाग के सचिव पी दयानंद ने अपने सूरजपुर प्रवास के दौरान जयनगर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने स्कूल एवं परिसर के दीवारों में शिक्षाविद, वैज्ञानिक, दार्शनिकों के चित्रांकन एवं उनके विचार लेखन कार्य किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने लाइब्रेरी, योगशाला कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, स्टाफ कक्ष, का निरीक्षण किया। श्री पी दयानंद ने बिजली व्यवस्था, कुर्सी टेबल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए तथा स्कूल परिसर में घास लगाने कहा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, सीएमएचओ डॉ आर एस सिंह, एसडीएम रवि सिंह, तहसीलदार प्रदीप जयसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी वीके राय, शिक्षक गण खाद्य निरीक्षक नीतीश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
प्रभारी सचिव ने स्कूल के छात्रों द्वारा कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 10 एवं 11 दिसंबर को टीकाकरण महा अभियान के संदर्भ में जागरूक करने बच्चों द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर टोला पारा में पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है उसकी प्रशंसा की तथा सभी छात्रों को स्वयं जागरूक और सुरक्षित रह कर दूसरे को भी जागरूक एवं सुरक्षित रहने के लिए कोरोना वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगाने अपील किया।