सूरजपुर: जिला स्तरीय कृषि स्थायी समिति की बैठक सभापति सुहागवती राजवाडे की अध्यक्षता में शासकीय मत्स्य बीज प्रगुणन प्रक्षेत्र बसदेई में आयोजित की गई। बैठक पूर्व समस्त सम्मानीय सभापति एवं सदस्यों द्वारा प्रक्षेत्र का भ्रमण किया गया एवं बैठक में कृषि एवं समवर्गीय विभाग में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा किया गया। जिसमें कृषि विभाग से रबी क्षेत्राच्छादन, बीज, उर्वरक वितरण तथा योजनाओं में आयोजित प्रदर्शनी की जानकारी दिया गया। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (रफ्तार) आत्मा में प्राप्त लक्ष्य का अनुमोदन दिया गया। पशुपालन विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा डेयरी उद्यमिता विकास योजना, बैक्यार्ड कुक्कुट इकाई, सांड वितरण, नर बकरा वितरण, सूकर त्रयी वितरण, उन्नत मादा मत्स्य पालन योजना के अंतर्गत चयनित हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन दिया गया।

मत्स्य पालन विभाग में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा योजना के विभिन्न मदों से शिक्षण प्रशिक्षण एवं अध्ययन भ्रमण हेतु चयनित हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन दिया गया। उद्यान विभाग में संचालित योजनाओं में किये जा रहे कार्याे की समीक्षा किया गया। बैठक में बिहारीलाल कुलदीप सदस्य, अनिता चेरवा सदस्य उपस्थित रहे, एवं विभागीय अधिकारी डी.सी.कोशले उप संचालक कृषि, डॉ. नरेन्द्र सिंह उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें, एम.एस.सोनवानी सहायक संचालक मत्स्य पालन तथा उद्यान विभाग के प्रतिनिधि अरूणा कुजूर वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!