बलरामपुर: शासकीय पॉलीटेक्निक रामानुजगंज में विगत दिवस प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। राज्य कार्यालय, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग रायपुर (सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा प्रायोजित एवं पीयूएसएस द्वारा आयोजित पीएमईजीसी योजनान्तर्गत इस कार्यक्रम में पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई के छात्रों ने बढ-चढकर भाग लिया एवं अपने प्रश्न पूछे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में स्वरोजगार हेतु जागरूकता बढाना था।

इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अमर सिंह, संस्था के प्राचार्य डॉ. एस.पी. मिश्रा, राज्य समन्वयक के.वी.आई.सी. बी.पी. बंजारे, एल.डी.एम., सी.बी.आई. बलरामपुर, के.एम सिंह, अध्यक्ष ग्रामीण उत्थान सेवा आश्रम समिति, आर. के. ठाकुर एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!