बलरामपुर: राज्य शासन के चक्रानुसार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के पंचायत स्तरीय एवं जोन स्तरीय आयोजन के बाद राज्य गीत के साथ जनपद स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन हाई स्कूल ग्राउंड राजपुर महुआपारा में विधायक प्रतिनिधी राजीव गुप्ता व अन्य अतिथियो के आतिथ्य में प्रारंभ हुआ जिसमे कुल चार कबड्डी के टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे जीरो से लेकर अठारह वर्ष के आयु पुरुष वर्ग में पतरापारा विरुद्ध परसागुड़ी में पतरापारा कि टीम विजेता रही और अठारह से चालीस वर्ष के आयु पुरुष वर्ग में ठरकी विरुद्ध खोडरो में ठरकी की टीम विजेता रही वही जीरो से लेकर अठारह वर्ष के आयु महिला वर्ग में ठरकी विरूद्ध चिलमाकला में ठरकी की टीम विजेता रही वही पंचायत स्तरीय एवं जोन स्तरीय आयोजन में कुल तीन हज़ार दो सौ पंद्रह प्रतिभागियों ने टीम के माध्यम से कुल चौदह खेलो में हिस्सा लिया हैं

इस कार्यक्रम में स्वागत उदबोधन जनपद सीईओ विनोद जायसवाल के द्वारा दिया गया वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधी राजीव गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेल खेलते हुए अपने गांव घर गली के साथ ही राज्य का नाम ऊंचा करने की बात कहते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामना दिया कार्यक्रम आयोजन के दौरान पंचायत निरीक्षक फुलमोहन राम लेखापाल श्याम लाल गुप्ता कर्रा रोपण सिमोन खेस जी एन सिंह बीईओ कुंवर साय व अन्य सैकडो खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!