बलरामपुर: कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय के खेल मैदान में 30 जनवरी को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सौजन्य से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर के द्वारा जिला स्तरीय दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिले के सभी विकासखण्डों से 212 दिव्यांग शामिल हुए।


जिला स्तरीय दिव्यांग शिविर में भारतीय कृत्रिम अंग निगम के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपस्थित दिव्यांगों का सहायक उपकरण के लिए चिन्हांकित किया गया। जिसमें 45 अस्थि बाधित दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल हेतु चिन्हांकित किया गया तथा 10 नेत्र बाधित दिव्यांग जनों को स्मार्ट केन स्टिक प्रदाय चिन्हांकित किया गयाशिविर में उप संचालक समाज कल्याण विभाग चन्द्रमा यादव एवं अन्य जनपद पंचायतों के समाज शिक्षा संगठक एवं अधिकारी/कर्मचारी शिविर में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किये।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!