बलरामपुर: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन 27 दिसम्बर को दोपहर 01.00 बजे जनपद पंचायत सभाकक्ष राजपुर में किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का प्रायोजक संस्था खादी तथा ग्रामोद्योग आयोग, रायपुर एवं आयोजक छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत बलरामपुर है। उद्यमिता जागरूकता शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी जो कि खादी तथा ग्रामोद्योग आयोग सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना है। योजनांतर्गत ग्रामोद्योग इकाई स्थापित करने हेतु सेवा क्षेत्र में 10 लाख एवं विनिर्माण क्षेत्र में 25 लाख तक परियोजनाएं स्वीकृत होती है, जिसमें स्वीकृत परियोजना लागत की 35 प्रतिशत अनुदान राशि का प्रावधान है।