सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना कोसम के निर्देशानुसार, जिला शिक्षा अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में तथा जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह एवं सहा. संचालक रविन्द्र सिंह देव के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन हेतु जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया जिसमें बच्चों की मूलभूत भाषाई एवं गणितीय दक्षता हासिल कराये जाने हेतु विभिन्न नवाचारों के माध्यम से किया जाना है। एफएलएन, जिला टास्क फोर्स द्वारा जिले के सभी प्राथमिक स्तर पर एक समावेशी कक्षा का निर्माण हो जिसमें खेल, खोज और गतिविधि – आधारित शिक्षा शास्त्र को शामिल करते हुए अध्यापन हो। कक्षा शिक्षण में बच्चों की दैनिक जीवन की स्थितियों एवं परिवेश को शामिल करते हुए बच्चों की घरेलू भाषाओं को औपचारिक रुप से शामिल कराना। बच्चों की झिझक दूर करते हुए उन्हें सक्षम बनाने हेतु सतत् पढ़ने एवं लिखने का कौशल विकसित करते हुए सीखने के लिए स्व – प्रेरित, स्वतंत्र एवं समझने वाले पाठक तथा लेखक बनने के लिए तैयार करना। सभी बच्चों में मूलभूत गणितीय एवं भाषाई कौशल विकसित किये जाने हेतु जिला स्तर से आवश्यक प्रयास एवं कार्य वाहियां सुनिश्चित कराना है। प्राथमिक शालाओं एवं बालवाड़ी में स्थानीय स्तर पर मेंटर की नियुक्ति, शालाओं में खिलौना कार्नर,गणित किट, पॉकेट बोर्ड, मुखौटे, कक्षा पुस्ताकलय एवं अन्य उपयोगी संसाधन व्यवस्थित कर उपयोग में लाना। एस.एम.सी. द्वारा अपने क्षेत्र के सभी बच्चों में मूलभूत भाषाई एवं गणितीय कौशल विकसित करना बच्चों को स्थानीय भाषा में अध्यापन हेतु आवश्यक सामग्री सुलभ करवाना। शुरुआती कक्षाओं में बोलचाल की अंग्रेजी पर कमांड हेतु निरंतर अभ्यास कराना। प्राथमिक शालाओं में प्रिंट रिच वातावरण तैयार कराना आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया।

बैठक में शोभनाथ चौबे, दिनेश कुमार द्वीवेदी तथा सुरविन्द कुमार गुर्जर (सहा. परियोजना समन्यवक), डॉ. विनोद कुमार दुबे (बी.ई.ओ), विशुन राम पैकरा (बीआरसीसी), अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल (सीएसी), मुकेश त्रिपाठी (सहा.शिक्षक), जयराम प्रसाद (बी.पी.ओ साक्षर भारत) उपस्थित रहे एवं रजिया मकबुल (सहा.प्राध्यापक) डाइट अम्बिकापुर वर्चुअल उपस्थित रही। पीएमयू जिला सूरजपुर टीम से हेमसाय राजवाड़े (आई.टी. एक्सपर्ट), प्रदीप कुमार पटेल (न्यूमेरेसी एक्सपर्ट) उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!