अम्बिकापुर: प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के लिए जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष कम्पोजिट बिल्डिंग के कक्ष क्रमांक 03 में स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रूम का दूरभाषः क्रमांक 07774222702 एवं 07774236028 है। इस नियंत्रण कक्ष से 1 जून से 31 अक्टूबर 2022 तक संपर्क किया जा सकता है।

कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री गोकुल प्रसाद दिनकर व प्रांजल गोयल की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा रविवार एवं सोमवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय के सहायक सांख्यिकी अधिकारी जक्रियस मिंज व अमृत राम, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक सहायक सांख्यिकी अधिकारी अजित कुमार टोप्पो व भृत्य प्रवीण कुमार सिंह एवं रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक जिला योजना सांख्यिकी कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 नाथ राय वर्मा व भू-अभिलेख कार्यालय के चेनमैन श्री अखिलेश दास की ड्यूटी लगाई गई है।

मंगलवार एवं बुधवार के लिए भू-अभिलेख विभाग के राजस्व निरीक्षक राजबहादुर सिंह, श्री विजय श्रीवास्तव, नारायण सिंह, भृत्य राधे श्याम द्विवेदी, आदिम जाति कल्याण विभाग के लेखापाल श्री अशोक कुमार सोनकर एवं भू-अभिलेख विभाग के राजस्व निरीक्षक शिवशंकर सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। गुरुवार एवं शुक्रवार के लिए भू-अभिलेख विभाग के अनुलेखक नरेन्द्र बहादुर सिंह, चेनमैन प्रेमसाय, अनुरेखक सुरेश शुक्ला, चैनमैन कारकुश टोप्पो, आदिम जाति कल्याण विभाग सहायक ग्रेड-03 अनिल कुमार पैकरा व भू-अभिलेख विभाग के चेनमैन रत्नाकर तिरोले की ड्यूटी लगाई गई है। शनिवार हेतु भू-अभिलेख विभाग के राजस्व निरीक्षक सरयू पैकरा, रामदेव यादव, हुल सिंह, आशीष गुहा, उद्यान विभाग के सहायक ग्रेड-03 आशुतोष तिवारी व सौरभ तिर्की की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!