बलरामपुर: जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक कलेक्टर कुन्दन कुमार की अध्यक्षता एवं समिति के सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
बैठक में समिति द्वारा व्यक्तिगत नवीन दावा एवं निरस्त दावा, सामुदायिक धारा 3(1) के नवीन दावा आवेदनों, त्रुटि सुधार उपरांत प्राप्त दावा आवेदनों के अनुमोदन एवं शिकायत के प्राप्त दावा आवेदनों के निराकरण पर अवलोकन कर चर्चा किया गया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बलरामपुर द्वारा प्राप्त समस्त आवेदनों का वाचन किया गया तथा उन आवेदनों को अनुमोदन हेतु समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आवेदनों के अवलोकन पश्चात् जिला स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा सभी पात्र प्रकरणों को वन अधिकार अधिनियम 2006 संशोधित नियम 2012 अंतर्गत वन अधिकार पत्र प्रदान किये जाने की अनुसंशा की गई।

राजपुर अनुभाग के ग्राम अलखडीहा और अखोराखुर्द के ग्रामीणों ने फर्जी वन अधिकार पत्र जारी करने की शिकायत की गई थी, जिसकी जानकारी समिति के सदस्यों द्वारा दिए जाने पर कलेक्टर ने संबंधित क्षेत्र के वनपरिक्षेत्राधिकारी, पटवारी, बीटगार्ड तथा पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को दिए।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य पुष्पा नेताम, हीरामुनी निकुंज, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आर.के.शर्मा एवं वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!