सूरजपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन बॉयज स्कूल स्टेडियम ग्राउण्ड में 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक आयुष मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकॉल अनुसार आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम होंगे।
एक विश्व एक स्वास्थ्य थीम पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन अंतर्गत हर घर आंगन योग के संदेश को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 21 जून को किया जाना है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए दायित्वों का कुशलता से निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम एवं एसडीएम रवि सिंह को नोडल अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी एवं समाज कल्याण को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन सामान्य योग प्रोटोकॉल के अनुसार जिला, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित करने के निर्देश हैं। कार्यक्रम के आयोजन में कानून व्यवस्था सहित संपूर्ण तैयारी के लिए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक को और मंच निर्माण ग्रीन मेट, कारपेट, चादर, गद्दे एवं साउंड सिस्टम इत्यादि की व्यवस्था के लिए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण को, साफ-सफाई व्यवस्था मुख्य नगर पालिका अधिकारी को, वीडियो ग्राफी एवं फोटोग्राफी के लिए आबकारी विभाग को दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार अन्य विभिन्न कार्यों के लिए संबंधित विभागों को दायित्व सौंपा गया है। योग प्रशिक्षक राजेन्द्र प्रसाद पाठक, रूदेष्वर प्रसाद बिसेन, कौशिल्या सिंह, बालेन्द्र साहू, विजय कुमार साहू, श्रीकांत पाण्डेय, माया ध्रुव तथा राजकुमार नायक के द्वारा योगासन कराया जायेगा।