सूरजपुर कलेक्टर ईफ्फत आरा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत लीना कोशम के निर्देशानुसार तथा जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल एवं जिला मिशन समन्वयक शशिकान्त सिंह के द्वारा अंगना म शिक्षा 3.0 सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय बैठक जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा सूरजपुर में किया गया। जिसमें सर्व सहायक परियोजना समन्वयक, सर्व विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, अंगना में शिक्षा कार्यक्रम जिला नोडल लक्ष्मी सिंह एवं जिला परियोजना प्रबंधन ईकाई के हेमसाय राजवाड़े, प्रदीप पटेल, सरिता कोशले एवं सीएसी अनुराग सिंह बघेल की उपस्थिति में अंगना में शिक्षा 3.0 का आयोजन पढ़ई तिहार के रूप में 25 अप्रैल 2023 को प्रत्येक प्राथमिक शालाओं में आयोजन किया जाना है, जिसके सफल आयोजन करने हेतु बैठक कर निर्देशित किया गया एवं उसके मॉनिटरिंग हेतु जिला, विकासखण्ड, संकुल एवं सभी प्राथमिक शालाओं में नोडल कर्मचारियों का दल गठित किया गया।