बलरामपुर: जिले में टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण के लिए 22 दिसंबर 2021 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलरामपुर के सभाकक्ष में यू.एन.डी.पी. के सहयोग से जिले के समस्त कोल्ड चेन पॉइंट के वैक्सीन कोल्ड चेन हैंडलर्स एवं जिला वैक्सीन भंडार प्रबंधक का जिला स्तरीय एक दिवसीय ई-विन इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलीजेंस नेटवर्क प्रशिक्षण पूर्ण किया गया। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले अंतर्गत फंक्शनल कुल 19 कोल्ड चेन प्वाइंट है। जहां पर वैक्सीन का मानक रूप से भंडारण व वितरण का कार्य किया जाता है। प्रशिक्षण में वैक्सीनेशन, वैक्सीन के भण्डारण, वितरण कार्यप्रणाली, ई-विन के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गणपत नायक, नेशनल प्रोजेक्ट ऑफिसर यूएनडीपी सुमित केडिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रवि लिंकन बड़ा, वैक्सीनेशन कोल्ड चेन मैनेजर राजकुमार मेहरा, वैक्सीन कोल्ड चेन हैंडलर्स, जिला वैक्सीनेशन भंडार प्रबंधक, कोल्ड चेन टेक्निशियन सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!