बलरामपुर: अंतरर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देश पर स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में समाज कल्याण विभाग तथा नशामुक्ति केन्द्र बलरामपुर द्वारा अंतरर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के उप संचालक चन्द्रमा यादव द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशा से होने वाले दुष्परिणाम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही समाज में नशा पीड़ितों को नशा नहीं करने हेतु प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान की युवा पीढ़ी नशा से दूर रहेगी तो हमारी अगली पीढ़ी नशामुक्त होगी। और इस प्रकार से नशामुक्त भारत का सपना साकार होगा। इस दौरान छात्र-छात्राओं को नशा नही करने का शपथ दिलाया गया। नशा मुक्ति केन्द्र बलरामपुर के संचालक प्रभाकर द्विवेदी ने नशा से होने वाले दुष्परिणाम की जानकारी दी साथ ही उन्होंने बलरामपुर में नशा मुक्ति केन्द्र के संचालन से अवगत कराया।
इस अवसर पर प्राचार्य चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता, डॉ. तोषण कुमार साहू, डॉ. मधु दिवान, डॉ. सुपर्णा विश्वास उपस्थित थे।