सूरजपुर: छत्तीसगढ़ शासन के मंशाअनुसार नए शिक्षा सत्र की शुरुआत को एक उत्सव के रूप में मनाते हुए शाला प्रवेश को यादगार बनाने के लिए शाला प्रवेश उत्सव सूरजपुर में बैडमिंटन इंडोर हॉल कॉलेज ग्राउंड स्टेडियम में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। अतिथियों ने सरस्वती मां के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया। छात्राओ ने मनमोहक नृत्य कर अतिथियों का स्वागत किया। श्री खेल साय सिंह अध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण एवं प्रेमनगर विधायक, पारसनाथ राजवाड़े संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक, भानु प्रताप सिंह अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग, नरेश राजवाड़े उपाध्यक्ष जिला पंचायत एवं जिला शिक्षा समिति, मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंहदेव, के के अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, एसपी रामकृष्ण साहू, डीएफओ संजय यादव सहित अधिकारियों ने छात्रों को गुलाल, फूलमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस दौरान अतिथियों ने दिव्यांग, दसवीं एवं बारहवीं के मेरिट प्राप्त छात्रों को सम्मानित किया।
अतिथियों ने दिव्यांग छात्रों सहित दसवीं एवं बारहवीं के मेरिट प्राप्त छात्रों को किया सम्मानित
जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में अतिथियों ने कक्षा पांचवी की दिव्यांग छात्रा कु. शिवकुमारी को मानसिक यंत्र, कक्षा छठवीं की दिव्यांग छात्रा कु. प्रेम कुमारी को श्रवण यंत्र, 11वीं की छात्रा कुमारी आंचल साहू को दृष्टिबाधित यंत्र, 12वीं की छात्रा कुमारी दीपिका साहू को चश्मा, तीसरी की छात्रा कुमारी सोनम सिंह को सीपी चेयर, आठवीं की छात्रा कुमारी आरती को श्रवण बाधित यंत्र, चौथी की छात्रा कुमारी चित्रलेखा को श्रवण बाधित यंत्र, चैथी के छात्र सत्यम को श्रवण बाधित यंत्र एवं मयंक गुर्जर को भी श्रवण बाधित यंत्र प्रदाय किया गया। इसी तरह दसवीं बोर्ड में मेरिट प्राप्त छात्र अनुज कुमार सोनी, आरूष कुशवाहा, मौशाद आलम एवं 12वीं बोर्ड में मेरिट प्राप्त छात्रा नेहा साहू एवं असद इकबाल को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शाला प्रवेश उत्सव के दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारी सहित जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी रवि सिंह, शिक्षक शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।