बलरामपुर: सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को ऑडिटोरियम भवन बलरामपुर में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और उनके समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कक्षा 1ली, 6वीं एवं कक्षा 9वीं के 20-20 शाला प्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक व लड्डू खिलाकर स्वागत किया। अतिथियों के द्वारा शाला प्रवेशी बच्चों को स्कूल बैग व किताब प्रदान किया गया। जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।
जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि शासन द्वारा प्रदेश भर में गरीब तबके बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा देने के लिए अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शुरूआत की गई है, अब अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ कर बच्चे अंग्रेजी बोलना, लिखना व पढ़ना जान रहे हैं। उन्होंने इसके लिए शिक्षकों को धन्यवाद दिया। श्री सिंह ने कहा कि जिले का शिक्षा का स्तर ऊंचा होने से हमारे बच्चे प्रदेश के प्रवीण्य सूची में स्थान बना रहे हैं तथा जिले का नाम रौशन कर रहे हैं इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कक्षा 8वीं तक के बच्चों को निःशुल्क किताब, गणवेश, भोजन, बस्ता प्रदान किया जा रहा है। शासन द्वारा अब कक्षा 10वीं तक के बच्चों को निःशुल्क पुस्तक का वितरण किया जायेगा जो मिल का पत्थर शाबित होगा।
प्रवेशोत्सव में कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कहा कि आज से 15 जुलाई तक जिले में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले का ऐसा कोई भी स्कूल नहीं है जो शिक्षक विहिन है, यह हमारे लिए गर्व की बात है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में अभी 7 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित है, जो बढ़कर 10 हो जायेंगी, चलगली, डौरा-कोचली एवं रामचन्द्रपुर में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोली जायेगी, साथ ही उन्होंने कहा कि गत् दिवस स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के शिक्षकों का 04 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। इस शिविर में शिक्षकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा शिक्षा के गुणवत्ता की जानकारी दी गई, इससे स्कूल का परिणाम तथा शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष हमारा जिला 10वीं एवं 12वीं में क्रमशः 7वें एवं 12वें स्थान पर आया। इसके लिए उन्होंने शिक्षा विभाग से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी को बधाई दी। कार्यक्रम को जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव, ग्राम सौनी जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नन्हेलाल गुप्ता, प्राचार्य श्री विमल दुबे ने भी सम्बोधित किया।
शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में दिव्यांग छात्रा-छात्राओं को श्रवण यंत्र एवं अन्य उपकरण प्रदान किया गया। कस्तुरबा आवासीय विद्यालय राजपुर, कुसमी, रामानुजगंज व वाड्रफनगर के छात्राओं द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्राओं को उपस्थिति अतिथियों द्वारा परितोषण प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षा विभाग द्वारा उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह् प्रदाय किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुन्दरमणी मिंज, जपदप पंचायत के उपाध्यक्ष भानु प्रकाश दीक्षित, जिला शिक्षा अधिकारी के.एल.महिलांगे, सहायक आयुक्त आदिवासी आर.के.शर्मा, गणमान्य नागरिक विनोद तिवारी, रिपुजीत सिंह, शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।