बलरामपुर: शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में जिला स्तर के 03 शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य करने पर ज्ञानदीप पुरस्कार एवं प्रत्येक विकासखण्ड में कार्यरत् 03-03 शिक्षकों को शिक्षादूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान समारोह का विधिवत शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं छत्तीसगढ़ी महतारी की छायाचित्र पर पुष्प एवं द्विप प्रज्वलित कर की गयी। संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक चिंतामणी महाराज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र तथा प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।


बाजार पारा स्थित आडिटोरियम भवन में आयोजित मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अंलकरण सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज ने शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों का भविष्य निर्माण में शिक्षकों की जिम्मेदारी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिला दूरस्थ होने के साथ ही संवेदनशील क्षेत्र है, फिर भी आप शिक्षक दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों में जाकर बच्चों के भविष्य को बनाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं। इसलिए इस मंच के माध्यम से आप सभी शिक्षकों को मैं नमन करता हूं। आप सभी ईमानदारी और निष्ठापूवर्क अपने कर्तव्यों का पालन करते रहें जिससे की हमारे बच्चे आगे बढ़ते रहें, इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने दूरस्थ तथा किसान, मजदुरों के बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय की शुरूआत की है। आप सभी शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उनका भविष्य बेहतर ढ़ंग से निर्माण करने में अपना सहयोग प्रदान करें।


कार्यक्रम में कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने सर्वप्रथम सभी को शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आप सभी शिक्षक जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर उनके भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं। आप लोगों के अथक प्रयास से ही हमारे बच्चों एवं जिले का शिक्षा स्तर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के कलेक्टर होने के नाते मैं आप शिक्षकों से अपेक्षा करता हूं की आप सभी लगन, ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए बच्चों के सर्वांगिण विकास में महत्वपूर्ण निभाएं। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के अलावा उनका देख-रेख करते हुए शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन करें। उन्होंने कहा कि स्कूलों की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देते हुए स्कूल परिसर को साफ-सुथरा रखें, बच्चों को इस तरह का वातावरण मिलने पर पढ़ाई में भी मन लगा रहता है। उन्होंने पुरस्कृत शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।


शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षक हुए सम्मानित


मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर 03 शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार एवं विकासखण्डों में कार्यरत 18 शिक्षकों को शिक्षादूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ज्ञानदीप पुरस्कार के तहत जिला स्तर पर विकासखण्ड वाड्रफनगर के शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक निलेश कुमार पटेल, राजपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चलगली के शिक्षक करमू राम साण्डिल्य एवं शंकरगढ़ के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खैराडीह के प्रधान पाठक अजय कुमार शर्मा को 07-07 हजार रुपये का चेक राशि, प्रशस्ति प्रमाण पत्र, शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार शिक्षादूत पुरस्कार में विकासखण्ड शंकरगढ़ के प्राथमिक शाला पराटोली के प्रधान पाठक दिलसाय राम, शासकीय प्राथमिक शाला धारा नगर के प्रधान पाठक इंद्रदेव मिश्रा, शासकीय प्राथमिक शाला सरगवां की प्रधान पाठक एडलिन अनिता खेस, विकासखण्ड राजपुर के प्राथमिक शाला हरदीसोंगरा के सहायक शिक्षिका अमृता निकुंज, प्राथमिक शाला कढ़ईपारा की सहायक शिक्षिका जयंती यादव, प्राथमिक शाला ककना की सहायक शिक्षिका ममता चौबे, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के प्राथमिक शाला खैराडीह की सहायक शिक्षिका जयंती केरकेट्टा, प्राथमिक शाला तामेश्वरनगर की सहायक शिक्षिका सिम्मी गुत्पा, प्राथमिक शाला सेलिया पारा के प्रधान पाठक देवराज सिंह, विकासखण्ड वाड्रफनगर के प्राथमिक शाला नयापारा के प्रधान पाठक लखन चन्द पटेल, प्राथमिक शाला वाड्रफनगर की सहायक शिक्षिका सुरेखा गुप्ता, प्राथमिक शाला बालक आश्रम रघुनाथनगर के सहायक शिक्षक मनोज कुमार जायसवाल, विकासखण्ड बलरामपुर के प्राथमिक शाला पाढी की सहायक शिक्षिका निशा जायसवाल, प्राथमिक शाला जतरो के सहायक शिक्षक रूपेश कुमार सोनी, प्राथमिक शाला बडकीमहरी के प्रधान पाठक नारायण प्रसाद सिंह तथा विकासखण्ड कुसमी के प्राथमिक शाला दर्रीपारा क सहायक शिक्षिका कीर्तिमाला निकुंज, प्राथमिक शाला खम्हन के सहायक शिक्षक मोतीलाल व प्राथमिक शाला भुलसीकला के सहायक शिक्षक प्रभात कुमार सिंह को 05-05 हजार रुपये की राशि का चेक, प्रशस्ति प्रमाण पत्र, शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर श्री एक्का ने संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज को समृति चिन्ह भेंट किया।इस अवसर पर जनपद पंचायत के अध्यक्ष विनय पैकरा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करूण कुमार डहरिया, जिला शिक्षा अधिकारी आर.एल. पटेल, तहसीलदार रौशनी तिर्की, शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!