सूरजपुर: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने हेतु आज सुबह जिला स्तरीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन तथा खेल एवम युवा कल्याण विभाग द्वारा पुराना बस स्टैंड से कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर तक आयोजित एकता दौड़ में जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग के अधिकारीयों-कर्मचारियों सहित सभी शासकीय एवम अशासकीय हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी शालाओं के छात्र-छात्राओं और गणमान्य नागरिको ने भाग लिया।

एकता दौड़ का शुभारंभ संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े एवं जिला कलेक्टर इफ्फत आरा सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। दौड़ का समापन संयुक्त कार्यालय सूरजपुर में हुआ जहां सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा मे पुष्पहार व अगरबत्ती जलाकर किया गया। दौड़ में शामिल सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई। जिला स्तरीय राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, कलेक्टर इफ्फत आरा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मरावी, बिहारी कुलदीप जिला पंचायत सभापति, रामकृष्ण ओझा कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष, जगलाल सिंह जनपद पंचायत अध्यक्ष सूरजपुर, पंकज तिवारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता, नरेंद्र पैकरा संयुक्त कलेक्टर, रवि सिंह एसडीएम सूरजपुर, अजय कुमार कामटे मुख्य अभियंता छ.ग. ग्रामीण सड़क विकास, महादेव लहरे मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी, शबाब हुसैन प्रभारी खेल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस दौरान मुख्य अतिथि व अन्य पदाधिकारियों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की राष्टीय एकता में उत्कृष्ट योगदान पर उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को नगर पालिका सूरजपुर द्वारा स्वल्पाहार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में माइक संचालन सुरविंद्र गुर्जर एवं आभार रवि सिंह एसडीएम सूरजपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में दिनेश साहू, सहदेव राम रवि, गौतम शर्मा, सुभाष रजवाड़े, पंकज डोंगरे, महेंद्र सिंह सहित पुलिस प्रशासन, नगर पालिका सूरजपुर, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!