सूरजपुर: अनुसूचित जाति तथा जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 तथा नियम 1995 अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया।

बैठक में अधिनियम के तहत आवश्यक पहलुओं एवं दर्ज प्रकरणों की समीक्षा किया गया। अधिनियम के अंतर्गत अजाक थाना सूरजपुर में विवेचना हेतु लंबित 16 प्रकरणों को शीघ्र कार्यवाही पूर्ण करने हेतु पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया। वर्ष 2021-22 में अभी तक स्वीकृत 120 प्रकरणों एवं नवीन प्राप्त 44 प्रकरणों के सम्बंध में चर्चा किया गया। प्रकरणों के समयावधि में सभी संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम 2013 अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं सर्वेक्षण समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी, डिप्टी कलेक्टर पूजा बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएस महिलाने, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग चंद्रबेस सिसोदिया, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग विश्वनाथ रेड्डी सहित संबंधित विभाग प्रमुख, विधायक प्रतिनिधि एवं अशासकीय सदस्य उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!