अंबिकापुर: जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 का शानदार आयोजन बुधवार को शासकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में हुआ। युवा उत्सव में 530 एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता में 294 प्रतिभागियों ने उत्साह, जोश और जज़्बे के साथ हिस्सा लिया। इस अवसर पर लुण्ड्रा विधायक  प्रबोध मिंज, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष  विश्वविजय सिंह तोमर, पार्षद  आलोक दुबे, श्री करता राम गुप्ता, ललन प्रताप सिंह, श्री कैलाश मिश्रा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, एवं जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित लुण्ड्रा विधायक  प्रबोध मिंज ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह अवसर प्रदर्शन के साथ अपनी क्षमताओं को दिखाने का है। अपनी रुचि के अनुसार आप जिस क्षेत्र में जाना चाहे जा सकते हैं। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का, शिक्षा के साथ ही खेलकूद में भी भविष्य संवारने की अपार संभावनाएं हैं। जिस क्षेत्र में रुचि हो, उसमें अपना बेस्ट देते हुए आप आगे बढ़े और अपने जीवन को, भविष्य को सफल बनायें।

कार्यक्रम में उपस्थित छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह तोमर ने भी इस अवसर पर प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार में हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश के युवाओं के लिए विभिन्न अवसर मिल रहे हैं। युवाओं के हित में कार्य किया जा रहा है, सीजीपीएससी की परीक्षा में पारदर्शिता के साथ रिजल्ट से युवाओं का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इसी तरह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आगे बढ़ें, जिला से राज्य और राज्य से राष्ट्रीय स्तर खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करें।

जिला स्तरीय युवा उत्सव 13 विधाओं पर आधारित था जिसमें सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोकगीत, एकल लोक नृत्य, एकल लोकगीत, कहानीलेखन, चित्रकला, तात्कालिक भाषण, कविता, विज्ञानमेला, हस्तशिला, टेक्सटाइल, कृषि उत्पाद, रॉक बैंड जैसी विधायक शामिल थी, जिसमें जिलेभर के सातों विकासखंड से 530 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वहीं जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल और रस्साकशी जैसी विधाओं में महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!