अंबिकापुर: जिला स्तरीय युवा महोत्सव का उद्घाटन समारोह का आयोजन बुधवार 30 नवम्बर 2022 को प्रातः 11 बजे से राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर के ऑडिटोरियम में होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया होंगे व अध्यक्षता लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव करेंगे।

समारोह में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण मंत्री अमरजीत भगत, सीजीएमएससी के अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, अपेक्स बैंक के संचालक अजय बंसल व छत्तीसगढ़ तेल घानी बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता विशिष्ट अतिथि होंगे।

जिला स्तरीय युवा उत्सव में 15 से 40 व 40 से अधिक आयु वर्ग के करीब एक हजार प्रतिभागी 18 विधाओं तथा 9 अन्य पारंपरिक विधाओं में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!