बलरामपुर: जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के विकास के लिए ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों, जिला पंचायतों, नगरीय निकाय, शासकीय विभाग एवं मण्डल तथा राज्य एवं केन्द्र सरकार के सार्वजनिक प्रक्षेत्र के उपक्रमों से प्राप्त प्रस्ताव/परियोजनाओं, वार्षिक योजना, अनुमोदित एवं परियोजनाओं का प्रबंधकारिणी समिति द्वारा प्रर्यवेक्षण कर कार्ययोजना तैयार किया गया है। जिसका अनुमोदन/चर्चा के लिए शासी परिषद् की बैठक कलेक्टर एवं प्रबंधकारिणी समिति के पदेन अध्यक्ष राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता में 17 दिसम्बर 2024 दिन मंगलवार समय-सीमा की बैठक पश्चात् संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई है। जिला पंचायत सीईओ व प्रबंधकारिणी समिति की सदस्य/सचिव रेना जमील ने उक्त बैठक में शासी परिषद् के सदस्यों से नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने को कहा है।