अम्बिकापुर: जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह ने शनिवार को अम्बिकापुर विकासखण्ड के नमनाकला उपार्जन केंद्र का निरीक्षण कर धान खरीदी की व्यवस्थओं का जायजा लिया। उन्होंने खरीदी केंद्र में खाली बारदानों को व्यवस्थित रखने तथा बारदाना पंजी को प्रतिदिन उपडेट रखने के निर्देश दिए।जिला पंचायत सीईओ ने समर्थन मूल्य में धान खरीदी की तैयारी तथा किसानों के लिए उपलब्ध सुविधाओ का जायजा लेते हुए समिति प्रबंधक को निर्देशित किया कि धान खरीदी के दिन ही बारदानों की स्टैकिंग करें ताकि उठाव में आसानी से हो सके। उन्होंने भंडार कक्ष में रखे खाली बारदानों की प्रतिदिन भौतिक सत्यापन करने के भी निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने धान की गुणवत्ता, धान में नमी की मात्रा, आर्द्रतामापी यंत्र, जारी किए गये टोकन की संख्या, पंजीकृत किसानों की संख्या सहित अन्य व्यवस्थाओंकी जानकारी ली। उन्होंने समिति प्रबंधक सहित सभी कर्मचारियों को जिम्मेदारीपूर्वक धान खरीदी करने तथा बिचौलियों से सतर्क रहने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रदीप साहू, जिला खाद्य अधिकारी रविन्द्र सोनी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!