अंबिकापुर: जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप ने गुरुवार को लुण्ड्रा जनपद के का सघन दौरा कर कई गोठानो का अकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने गोठानो में गोबर खरीदी व वर्मी कंपोस्ट निर्माण कार्य मे लापरवाही पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए ग्राम पंचायत सिलसिला के सचिव को निलंबित करने तथा पड़ौली, कर्रा, एवं कोट के सचिव व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ ने निरीक्षण के दौरान गोठानो में गोबर खरीदी एवं अन्य कार्य मे रुचि नही लेने पर पडौली सचिव किशोर कुमार गुप्ता को कारण बताओ नोटिस और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री के भगत को हटाने का निर्देश दियैं कर्रा गौठान के सचिव को कारण बताओ नोटिस व ग्रामीण विस्तार अधिकारी श्रवण कुमार को हटाने ससोली गौठान के सचिव और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को खाद छनाई कर भंडारण करने के निर्देश दिए। वही डहौली एबुलंगा सचिव और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को अन्य विकास खंड में स्थानांतरित करने का निर्देश दिए। जरहाडीह सचिव को गौठान के कार्यो में सुधार लाने व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को हटाने के निर्देश दिये। ग्राम सिलसिला के सचिव वंश बहादुर को निलंबित करने का निर्देश दिए गए है।
इस निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि पीएस दीवान, जनपद सीईओ एस एन तिवारी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी विवियाना बेक सहित पीओ मनरेगा व सरपंच, सचिव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।