
सूरजपुर: प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण करने, नए आवास स्वीकृति करने, छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का आवास प्लस में नाम जोड़ने तथा 30 मार्च को नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवासो में लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए है।
इस सम्बन्ध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश नंदिनी साहू ने जिला पंचायत सभा कक्ष में जनपद पंचायत ओडगी, प्रतापपुर एवं प्रेमनगर की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि जिले में वर्ष 2016 से 2023 तक स्वीकृत 37 हजार 568 आवासों में से 35 हजार 557 आवास पूर्ण हो चुके है। शेष बचे आवासों को जल्द पूर्ण करने एवं कभी नहीं बन सकने वाले आवासों को 30 मार्च तक भारत सरकार द्वारा पोर्टल पर एंट्री करने का विकल्प प्रदाय किया गया है। ताकि आगे की कार्यवाही पूर्ण हो सके।
जिला पंचायत सीईओ ने वर्ष 2024-25 में 25 हजार 517 आवासों के लिए प्रथम किस्त और 13 हजार 22 आवासों के लिए दुसरी किस्त जारी हो चुकी है इनके निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए जनपद पंचायत में पदस्थ सीईओ जनपद पंचायत, एसडीओ RES, पीओ नरेगा एवं आवास टीम को निर्देशित की गया है। साथ ही छूटे हुए पात्र परिवारों को आवास योजना का लाभ प्रदान किए जाने के लिए वर्ष 2018 में तैयार किए गए आवास प्लस की सूची को नए मापदंड अनुसार संशोधित किया गया है। नए मापदंड के आधार पर सभी छूटे हुए पात्र परिवारों को आवास प्लस सूची में 30 अप्रैल तक पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत के अधिकारीगण एवं जनपद पंचायत के सीईओ तथा योजना के सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।