अम्बिकापुर: जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कुमार कंवर सोमवार को जनपद पंचायत बतौली के ग्राम पंचायत मंगारी में विभिन्न कार्यों का जायजा लेने औचक निरीक्षण पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन सबसे पहले ग्राम पंचायत भवन पहुंचे, व्यवस्थाओं की जांच कर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, नलजल योजना एवं मनरेगा अंतर्गत कार्यों की प्रगति की जांच की गई। उन्होंने कहा कि सभी अधूरे कार्य जल्द पूरे कर लिए जाएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वयं राजमिस्त्रियों से बातचीत कर कहा कि आवास निर्माण का कार्य समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाए, शीघ्र प्रगति लाने उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राही लक्ष्मनिया बाई के निर्माणाधीन घर पहुंचकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की। वर्ष 2020-21 में स्वीकृत हितग्राही लक्ष्मणिया के निर्माणाधीन आवास में कार्य प्रगति पर है। सीईओ जिला पंचायत ने शीघ्रता से काम पूर्ण किए जाने और अंतिम किस्त जारी किए जाने अधिकारियों को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीणों से भी मुलाकात कर उनकी आवश्यकताओं तथा समस्याओ को जाना और उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।