बलरामपुर: जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील के द्वारा विकासखण्ड बलरामपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत नवाडीह का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जायजा लिया। उन्होंने ग्राम पंचायत नवाडीह में आवास चौपाल लगाकर लंबित आवासों को पूर्ण कराने के संबंध में हितग्राहियों से चर्चा की। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए जा रहे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त के संबंध में जानकारी ली और लंबित आवासों को शीघ्र ही पूर्ण करने की समझाइश दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन आवास में गुणवत्ता युक्त सामग्रियों का उपयोग कर निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिला पंचायत सीईओ ने संबंधित पंचायतों के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को निर्देश देते हुए कहा कि सतत मॉनिटरिंग करते हुए योजना के प्रावधानों के अनुसार निर्धारित अवधि में आवासो का निर्माण कराया जावे। उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत निर्माणाधीन कार्य की प्रगति की जानकारी ली और आवास निर्माण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण हेतु शेष आवासों को तत्काल पूरा करें।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रणवीर साय, प्रधान मंत्री आवास के जिला समन्वयक दिवाकर गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी नरेगा एवं जनपद कर्मचारी मौजूद रहे।