![Picsart_22-04-25_15-56-14-765.jpg](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2022/04/Picsart_22-04-25_15-56-14-765.jpg?resize=660%2C457&ssl=1)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/09/picsart_24-09-20_19-08-15-8592398878365034725175-636x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/12/picsart_24-12-03_19-10-56-9684920973869211968685-1024x883.jpg)
सूरजपुर: पंचायती राज दिवस के अवसर पर जिले की जनपद पंचायत सूरजपुर एवं ग्राम पंचायत बसदेई को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। योजना का उद्देश्य कौशल विकास और अन्य उपायों के माध्यम से आजीविका के अवसरों में वृद्धि कर शहरी और ग्रामीण गरीबी को कम करना है। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत सूरजपुर सभा कक्ष में आयोजित किया गया था। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र भटगांव के विधायक पारसनाथ राजवाड़े, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ राहुल देव, जनपद पंचायत अध्यक्ष जगलाल, जिला पंचायत सदस्य बिहारी कुलदीप, मति उषा सिंह एवं महेश्वर पैंकरा उपस्थित थे।