सूरजपुर: जिला स्वीप कोर कमेटी द्वारा स्वीप कार्य योजना के बेहतर क्रियान्वयन और पर्यवेक्षण हेतु आज जिला संयुक्त कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक रखी गई थी। इसके साथ ही आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत विभिन्न गतिविधियों से मतदाताओं को जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) चलाने की बात कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा कही गई। उन्होंने जागरूकता अभियान कैलेंडर आधारित संचालित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही बैठक में मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया के बारे में शिक्षित और जागरूक करने के उद्देश्य से विस्तृत कार्य योजनाओं पर चर्चा की गई।
इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ व जिला स्वीप कोर कमेटी की नोडल लीना कोसम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ प्रियंका वर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।