
रायपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल को रायपुर अग्रवाल सभा एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ इकाई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित “अग्र गौरव सम्मान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल को निर्वाचित होने पर समाज की ओर से सम्मानित कर शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल सहित अग्रवाल समाज के गणमान्यगण मौजूद थे।