बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत चांची में प्रधानमंत्री आवास योजना के सामूहिक गृह प्रवेश हेतु आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जिसमे लाभान्वित हितग्राहियो को नवीन आवास का प्रमाण पत्र एवं चाबी प्रदान कर गृह प्रवेश कराया गया।

मुख्य अतिथि आकाश अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार गांव, गरीब परिवारों की चिंता कर रही है और उसी का परिणाम है की लम्बे समय से रुके हुए प्रधानमंत्री आवास का कार्य तेजी से पूर्ण हो रहा है प्रदेश की विष्णुदेव सरकार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करने हेतु दृढ़ संकल्पित है मोदी की गारंटी और विष्णु का सुशासन से छत्तीसगढ़ का तेजी के विकास हो रहा है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अनार सिंह, जनपद पंचायत के सभापति शिवनाथ जायसवाल, जनपद सदस्य बरियो सुमन मुकेश गुप्ता, जनपद सदस्य डिगनगर जगरानी खलखो, मुकेश गुप्ता, सरपंचगण, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल तिवारी , भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, जनपद के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!