बलरामपुर: कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने जिले के सभी जनपद पंचायतों में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष शिविर आयोजित करने हेतु सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि अभी भी जिले के सभी दिव्यांग लोगों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है। इस संबंध में कलेक्टर श्री एक्का ने कहा कि जिले के सभी दिव्यांग लोग शासकीय योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकें, इसके लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जिले के सभी दिव्यांग लोगों से आग्रह किया है कि जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनना शेष रहा गया है, वे शिविर में जाकर अपना प्रमाण पत्र बनवाएं।
इन आयोजित शिविरों में मेडिकल बोर्ड के चिकित्सक भी उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक को आदेश जारी किया गया है। दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए सभी जनपद पंचायत के सभाकक्ष में तिथिवार शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से सायं 04 बजे तक किया गया है। जारी तिथि में 21 अगस्त 2023 को जनपद पंचायत वाड्रफनगर में शिविर का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार 22 अगस्त को जनपद पंचायत रामचंद्रपुर में 23 अगस्त को जनपद पंचायत राजपुर में, 24 अगस्त को जनपद पंचायत शंकरगढ़ में, 25 अगस्त को जनपद पंचायत कुसमी में तथा 28 अगस्त 2023 को जनपद पंचायत बलरामपुर में शिविर का आयोजन किया गया है।